एचडीएफसी का गारंटीशुदा आवास का ऋण हेतु समझौता

HDFC partners with IMGC to provide mortgage-guarantee-backed
प्रश्न-हाल ही में एचडीएफसी बैंक ने गारंटीशुदा आवास ऋण हेतु किस संस्था के साथ कारार किए जाने की घोषणा की?
(a) India Mortgage Guarantee Corporation
(b) International Martgage Guarantee Corporation
(c) Indian Mortgage Guarantee Co-operative
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 15 मई, 2019 को एचडीएफसी (HDFC) ने गारंटीशुदा आवास ऋण के लिए ‘भारत बंधक गारंटी निगम’ (IMGC) के साथ करार किए जाने की घोषणा की।
  • इस साझेदारी से HDFC को उसके आवास ऋण के जोखिम में IMGC का समर्थन प्राप्त होगा।
  • ध्यातव्य है कि बंधक गारंटी/गिरवी गारंटी एक वित्तीय उत्पाद होता है।
  • गिरवी शुदा आवास ऋण लौटाने में कर्जदार के असफल होने की स्थिति में ऋण देने वाले संस्थान को नुकसान की भरपाई की जाती है।
  • इस साझेदारी के तहत आवास ऋण का जोखिम कर्ज देने वाले बैंक या वित्तीय संस्थान से बंधक गारंटी देने वाली कंपनी को स्थानांतरित हो जाता है।
  • साझेदारी से HDFC को आवास ऋण बाजार में अपनी पैठ और बढ़ाने और ग्राहकों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/hdfc-limited-partners-with-imgc-to-provide-mortgage-guarantee-backed-home/article27134933.ece

https://www.moneycontrol.com/news/business/hdfc-ties-up-with-imgc-for-mortgage-guarantee-backed-home-loan-3978101.html

https://www.outlookindia.com/outlookmoney/personal-finance-news/hdfc-ties-up-with-imgc-to-provide-mortgage-guarantee-backed-homes-3020