OIJIF एवं DCB बैंक डील

प्रश्न-ओमान इंडिया ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट फंड (OIJIF) ने मुंबई स्थित DCB बैंक के कितने प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है?
(a) 1.63%
(b) 2.56%
(c) 3.80%
(d) 4.50%
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • ओमान इंडिया ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट फंड (OIJIF) ने मुंबई स्थित DCB बैंक के 5.07 मिलियन शेयरों या 1.63% हिस्सेदारी का 42 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है।
  • इसकी घोषणा 5 अगस्त, 2020 को की गई।
  • OIJIF:- यह SBI एवं स्टेट जनरल रिजर्व फंड ऑफ ओमान (SGRF) द्वारा समर्थित एक निजी इक्विटी फंड है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.livemint.com/industry/banking/oman-india-joint-investment-fund-ii-buys-1-63-in-dcb-bank-11596645710803.html