मोहम्मद औल्ड बिलाल

प्रश्न-6 अगस्त, 2020 को मोहम्मद औल्ड बिलाल किस देश के प्रधानमंत्री बने?
(a) इथियोपिया
(b) जांबिया
(c) लेबनान
(d) मारितानिया
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 6 अगस्त, 2020 को मोहम्मद औल्ड बिलाल (Mohamed Ould Bilal) मारितानिया के नए प्रधानमंत्री बने।
  • वह राष्ट्रपति मोहम्मद औल्ड गजौनी के सहयोगी और एक कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं।
  • इस पद पर उन्होंने इस्माइल औल्ड शेख सिदिया का स्थान लिया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.aljazeera.com/news/2020/08/mauritania-names-pm-previous-cabinet-resigns-200806134516924.html

https://www.reuters.com/article/us-mauritania-politics-pm/veteran-administrator-mohamed-ould-bilal-named-mauritanias-new-pm-idUSKCN25220L