मिन्यूटमैन III मिसाइल

प्रश्न-अगस्त, 2020 में किस देश ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल मिन्यूटमैन III (Minuteman III) का सफल परीक्षण किया?
(a) सं.रा. अमेरिका
(b) रुस
(c) चीन
(d) उत्तर कोरिया
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 अगस्त, 2020 को संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया।
  • मिसाइल का परीक्षण कैलिफोर्निया स्थित वेंडेनबर्ग एयर फोर्स बेस से किया गया।
  • यह परीक्षण संयुक्त राज्य अमेरिका के एयर फोर्स ग्लोबल स्ट्राइक कमांड एयरमेन और नेवी सेलर्स द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
  • मिन्यूटमैन III तीन-चरणीय ठोस ईंधन चालित मिसाइल है।
  • इस मिसाइल की लंबाई 18.2 मीटर, व्यास 1.85 मीटर और प्रक्षेपण भार 34467 ।
  • मिसाइल की मारक क्षमता 13000 किमी. है।
  • मिसाइल संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना में वर्ष 1970 में शामिल किया गया था।
  • सतह से हवा में मार करने वाली यह मिसाइल परंपरागत एवं परमाणु युद्धशीर्ष ले जाने में सक्षम है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thedefensepost.com/2020/08/04/us-ballistic-missile/

https://www.thejakartapost.com/news/2020/08/05/us-tests-intercontinental-ballistic-missile-.html#:~:text=Shares-,The%20United%20States%20on%20Tuesday%20successfully%20tested%20an%20unarmed%20Minuteman,center%2C%20the%20Air%20Force%20said.&text=Trident%20nuclear%20missiles%20are%20deployed,bombers%20also%20carry%20nuclear%20devices.