रक्षा उत्पादन एवं निर्यात प्रोत्साहन नीति, 2020 का मसौदा

प्रश्न-अगस्त, 2020 में रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी ‘रक्षा उत्पादन एवं निर्यात प्रोत्साहन नीति, 2020’ के मसौदा में वर्ष 2025 तक कितनी धनराशि के एयरोस्पेस एवं रक्षा वस्तुओं एवं सेवाओं के निर्यात का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?
(a) 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(c) 7 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(d) 8 बिलियन अमेरिकी डॉलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 अगस्त, 2020 को रक्षा मंत्रालय द्वारा ‘रक्षा उत्पादन एवं निर्यात प्रोत्साहन नीति, 2020’ का मसौदा जारी किया गया।
  • उक्त नीति वर्ष 2025 तक 35000 करोड़ रुपए (5 बिलियन अमेरिकी डॉलर) के एयरोस्पेस एवं रक्षा वस्तुओं तथा सेवाओं समेत 175000 करोड़ रुपए (25 बिलियन अमेरिकी डॉलर) का टर्न ओवर हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • उक्त नीति के अन्य प्रमुख लक्ष्य हैं-
  • सैन्य बलों की आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु एयरोस्पेस एवं नौसैन्य पोत निर्माण उद्योग समेत एक गतिमान, सुदृढ़ तथा प्रतिस्पर्धी रक्षा उद्योग का विकास करना।
  • घरेलू डिजाइन एवं विकास के माध्यम से आयात पर निर्भरता कम करना और मेक इन इंडिया पहल को आगे बढ़ाना।
  • रक्षा उत्पादों निर्यात को प्रोत्साहन देना और वैश्विक रक्षा मूल्य शृंखला का हिस्सा बनना।
  • v अनुसंधान एवं विकास को प्रोत्साहन देने वाले, नवाचार को पुरस्कृत करने वाले, भारतीय बौद्धिक संपदा स्वामित्व का सृजन करने वाले और एक सुदृढ़ तथा आत्मनिर्भर रक्षा उद्योग को प्रोत्साहन देने वाले पारितंत्र का निर्माण।
  • उक्त नीति में अधिग्रहण संबंधी सुधार, संसाधन आवंटन, निवेश प्रोत्साहन, नवाचार और अनुसंधान तथा विकास, निर्यात प्रोत्साहन, गुणवत्ता आश्वासन एवं परीक्षण अवसंरचना आदि क्षेत्रों में विभन्न रणनीतियों को शामिल किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1643194