सार्स-सीओवी-2 (SARS-COV2) वायरस के 1000 जीनोम का अनुक्रमण

प्रश्न-जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा सार्स-सीओवी 2 वायरस के 1000 जीनोम के अनुक्रमण की शुरुआत कब की गई?
(a) मार्च, 2020
(b) अप्रैल, 2020
(c) मई, 2020
(d) जून, 2020
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 अगस्त, 2020 को केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्यागिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सार्स-सीओवी-2 वायरस के 1000 जीनोम के अनुक्रमण के पूरा होने की घोषणा की।
  • उल्लेखनीय है कि मई, 2020 में जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा सार्स-सीओवी-2 वायरस के 1000 जीनोम के अनुक्रमण की शुरुआत की गई थी।
  • उक्त जीनोम अनुक्रमण का उद्देश्य कोविड-19 प्रकोप के वायरल एवं वाहक जीनोमिक्स को समझना है।
  • यह जीनोम अनुक्रमण जैव प्रौद्योगिकी विभाग के स्वायत्त संस्थानों नामतः नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स, सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफसाइंसेज आदि द्वारा किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1642869