NCC का 70वां वर्षगांठ दिवस

NCC Celebrating 70th Anniversary

प्रश्न-राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का राष्ट्रीय मुख्यालय निम्नलिखित में से कहां पर स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) देहरादून
(c) हैदराबाद
(d) पुणे
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 25 नवंबर, 2018 को विश्व कासबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) द्वारा अपने 70वें वर्षगांठ दिवस का जश्न मनाया गया।
  • NCC दिवस नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है।
  • 13 मार्च, 1948 को पंडितएच.एन. कुंजुरू समिति की सिफारिश पर 8 अप्रैल, 1948 को संविधानसभा द्वारा विधेयक को पारित किया गया एवं ‘राष्ट्रीय कैडेर कोर’प्रभाव में आया।
  • गोपाल गुरुनाथ बेवूर NCC के पहले निदेशक थे, वर्तमान मेंलेफ्टिनेंट जनरल पी.पी. मल्होत्रा NCC के महानिदेशक हैं।
  • NCCएक युवा विकास आंदोलन है जो राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को कर्तव्यप्रतिबद्धता, समर्पण, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के लिए प्रेरित करता है।

संबंधित लिंक…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=185939

http://nccindia.nic.in/en