पहले उत्तर पूर्व ओलंपिक खेलों का आयोजन

प्रश्न-24-28 अक्टूबर, 2018 के मध्य उत्तर पूर्वी ओलंपिक खेलों के पहले संस्करण का आयोजन किस राज्य में किया गया?
(a) मणिपुर
(b) असम
(c) सिक्किम
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24-28 अक्टूबर, 2018 के मध्य उत्तर-पूर्वी ओलंपिक खेलों के पहले संस्करण का आयोजन मणिपुर में खुमान लम्पक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में किया गया।
  • इसका आयोजन पूर्वोत्तर ओलंपिक संघ के प्रशासन के तहत मणिपुर ओलंपिक संघ द्वारा किया गया।
  • इसमें पूर्वोत्तर के 8 राज्यों ने भागीदारी की।
  • इसमें कुल 12 खेलों (तीरदांजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, जूडो, कराटे, शूटिंग, ताइक्वान्डो, वेटलिफ्टिंग, वुशु और टेबलटेनिस) में स्पर्धाएं आयोजित हुईं।
  • पहले उत्तर-पूर्व ओलंपिक खेलों में मणिपुर कुल 157 पदक (79 स्वर्ण, 47 रजत और 31 कांस्य पदक) गीतकर ओवरआल चैम्पियन रहा।
  • असम ने कुल 138 पदक (45 स्वर्ण, 52 रजत, 41 कांस्य पदक) प्राप्त किए और वह पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा।
  • अरुणाचल प्रदेश कुल 76 पदक (18 स्वर्ण, 20 रजत और 38 कांस्य पदक) प्राप्त कर पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा।
  • वर्ष 2019 में उत्तर-पूर्व ओलंपिक खेलों का दूसरा संस्करण अरुणाचल प्रदेश में आयोजित किया जाएगा।

संबंधित लिंक…
https://www.telegraphindia.com/states/north-east/manipur-to-host-ne-olympic-games/cid/1311265
http://www.northeastolympic.com/results.aspx