हौसला, 2018 का आयोजन नई दिल्ली में

HAUSLA-2018’ inaugurated in new delhi

प्रश्न-हौसला, 2018 के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) इस समारोह का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
(ii) इस उत्सव का आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा किया गया। (
iii) हौसला, 2018 का समापन समारोह 29 नवंबर, 2018 को सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम हौजखास नई दिल्ली में हुआ।निम्न कूटों की सहायता से सही विकल्प का चुनाव कीजिए-
(a) केवल (i) तथा (ii)
(b) केवल (ii) तथा (iii)
(c) केवल (i), तथा (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26-29 नवंबर, 2018 के मध्यबच्चों की देखरेख करने वाले संस्थानों के राष्ट्रीय बाल समारोह, हौसला, 2018 का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
  • इस कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘बच्चों कीसुरक्षा’ (Child Safety) था।
  • हौसला, 2018 का आयोजन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा कियागया।
  • हौसला, 2018 जैसे उत्सवों के आयोजन का उद्देश्य बाल देखभाल संस्थानों (सीसीआई)के बच्चों को राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराना है ताकि बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शनकर सके तथा उनको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके।
  • हौसला, 2018 के इस उत्सव में 18 राज्यों सेबाल देखभाल संस्थानों के 600 से अधिकबच्चों ने पेंटिंग, एथलीट, फुटबॉल, शतरंज भाषण लेखन आदि प्रतिस्पर्धाओं में भागलिया।
  • चार दिवसीय समारोह का समापन 29 नवंबर, 2018 को सिरी फोर्ट ऑडोटिरियम हौजखास, नईदिल्ली में हुआ।

[अभय प्रतापसिंह ]

संबंधित लिंक…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=185955

http://www.uniindia.com/child-festival-hausla-2018-inaugurated-in-delhi/india/news/1416940.html

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/national-festival-for-cci-children-inaugurated-118112601135_1.html