NBFCs को बैंक ऋण देने के मानदंडों में ढील

NBFCs to receive more liquidity support as RBI raises exposure limit
प्रश्न-NBFCs को बैंक ऋण देने की सीमा (Exposure) को बढ़ाकर कर दिया गया है-
(a) बैंक के टीयर-1 पूंजी के 30% तक
(b) बैंक के टीयर-1 पूंजी के 25% तक
(c) बैंक के टीयर-1 पूंजी के 35% तक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 7 अगस्त, 2019 को RBI ने गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) को बैंक ऋण देने के मानदंडो में ढील दिया है।
  • जिसके तहत NBFC को बैंक ऋण देने की सीमा (Exposure) को बढ़ाकर बैंक के टीयर-1 पूंजी के 20% तक कर दिया गया है।
  • ध्यातव्य है कि पहले यह सीमा 15% थी।
  • टीयर-1 पूंजी
  • यह रकम (पूंजी) बैंक अपने पास किसी भी जिम्मेदारी जैसे उधारी देने और कारोबार करने के लिए सुरक्षित रखता है।
  • यह बैंक की सर्वाधिक बेहतर पूंजी होने के साथ-साथ नियामक की नजर में बैंक की मजबूती जानने का सबसे अहम माध्यम होता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/rbi-policy-lending-norms-exposure-limits-eased-for-nbfcs/articleshow/70567295.cms?from=mdr#targetText=The%20Reserve%20Bank%20of%20India,help%20the%20sector%20under%20stress.&targetText=The%20Reserve%20Bank%20of%20India,help%20the%20sector%20under%20stress.

https://indianexpress.com/article/business/monetary-policy-review-banks-exposure-limits-lending-norms-eased-for-stressed-nbfcs-5886808/