LG आइसीसी पुरस्कार, 2015

ICC Awards 2015

प्रश्न-वर्ष 2015 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी का पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) एबी डी विलियर्स
(b) खुर्रम खान
(c) स्टीवन स्मिथ
(d) स्टेफनी टेलर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • वर्ष 2015 के LG आईसीसी पुरस्कार, 2015 का वितरण दिसंबर, 2015 में किया गया।
  • वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी का पुरस्कार ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ को प्रदान किया गया।
  • अन्य वितरित पुरस्कारों का विवरण इस प्रकार है-
  • वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी पुरस्कार- स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
  • एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी पुरस्कार एबी डी.विलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)
  • एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी पुरस्कार-मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)
  • वर्ष का उभरता हुआ खिलाड़ी-जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)
  • वर्ष के एसोसिएट और संबद्ध क्रिकेटर खुर्रम खान (यूएई)
  • वर्ष का सर्वश्रेष्ठ ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन-फॉफ डु प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका)
  • वर्ष की सर्वश्रेष्ठ ट्वेंटी-20 महिला खिलाड़ी-स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज)
  • वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अंपायर की डेविड शेफर्ड ट्रॉफी-रिचर्ड केटलबोरो (इंग्लैंड)
  • स्पिरिट ऑफ क्रिकेट पुरस्कार-ब्रैंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)
  • LG पीपुल्स च्वाइस अवार्ड-भुवनेश्वर कुमार (भारत)
  • दक्षिण अफ्रीका के एबी डी विलियर्स को पहली बार आईसीसी की वर्ष की एकदिवसीय टीम का कप्तान (जबकि चौथी बार टीम का सदस्य) चुना गया है।
  • इग्लैंड के एलिएस्टर कुक को आईसीसी की टेस्ट टीम का कप्तान चुना गया।
  • उल्लेखनीय है कि भारत के रविचन्द्रन अश्विन आईसीसी की टेस्ट टीम में 12वें सदस्य व मोहम्मद शमी आईसीसी की एकदिवसीय टीम में गेंदबाज के रूप में शामिल किए गए हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.icc-cricket.com/icc-awards/nominees
http://www.icc-cricket.com/icc-awards/news/2015/media-releases/91181/steve-smith-wins-the-sir-garfield-sobers-trophy-for-icc-cricketer-of-the-year-2015
http://www.icc-cricket.com/news/2014/media-releases/82827/bhuvneshwar-kumar-wins-lg-peoples-choice-award
http://www.icc-cricket.com/news/2015/media-releases/90907/icc-test-and-odi-teams-of-the-year-2015-announced