K-4 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

India successfully test-fires K-4 Ballistic Missile
प्रश्न-19 जनवरी‚ 2020 को भारत ने K-4 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) इसकी मारक क्षमता 3500 किमी. है।
(ii) यह मिसाइल पनडुब्बी से छोड़ी जा सकती है।
(iii) यह मिसाइल डीआरडीओ ने विकसित की है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सी/से कथन सही है-

(a) केवल (i) एवं केवल (ii)
(b) केवल (i) एवं (ii)
(c) केवल (i) एवं (ii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य
  • 19 जनवरी 2020 को भारत ने परमाणु सक्षम K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का विशाखापत्तनम तट (आंध्र प्रदेश) से सफल परीक्षण किया।
  • इस परीक्षण के साथ ही भारत बैलिस्टिक मिसाइल को आईएनएस अरिहंत श्रेणी की परमाणु पनडुब्बियों से जोड़ने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गया है।
  • वर्तमान में नौसेना के पास आईएनएस अरिहंत एकमात्र ऐसी पनडुब्बी है‚ जो परमाणु क्षमता से लैस है।
  • यह मिसाइल पनडुब्बी से छोड़ी जा सकती है।
  • इस मिसाइल की मारक क्षमता 3500 किमी. है।
  • तीन मीटर लंबी परमाणु क्षमता युक्त इस मिसाइल का वजन एक टन से अधिक होगा।
  • यह चीन की बैलिस्टिक मिसाइल से अधिक अचूक होगी।
  • अभी केवल अमरीका‚ रूस और चीन के पास ही पनडुब्बी से छोड़ी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है जो 3500 किमी. दूरी तक मार कर सकती है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/india-successfully-test-fires-nuclear-capable-k-4-ballistic-missile-off-andhra-pradesh-coast/articleshow/73386452.cms

https://www.newindianexpress.com/nation/2020/jan/19/underwater-test-of-k-4-ballistic-missile-from-ins-arihant-off-vizag-coast-likely-sunday-2091428.html