विश्व भविष्य ऊर्जा शिखर सम्मेलन, 2020

world future energy summit 2020

प्रश्न-13-16 जनवरी, 2020 के मध्य ‘विश्व भविष्य ऊर्जा शिखर सम्मेलन’ कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a) नई दिल्ली
(b) ढाका
(c) अबू धाबी
(d) पेरिस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13-16 जनवरी, 2020 के मध्य ‘विश्व भविष्य ऊर्जा शिखर सम्मेलन’ (World Future Energy Summit), 2020 अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जा रहा है।
  • इस चार दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) ‘Rethinking Global Consumption, Production and Investment’ है।
  • यह सम्मेलन भविष्य की ऊर्जा और स्थिरता पर मध्य पूर्व का सबसे बड़ा कार्यक्रम है।
  • इसमें 170 देशों के लगभग 33500 प्रतिभागी तथा 800 विशेषज्ञ प्रदर्शक (Specialist Exhibitors) भाग ले रहे है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.worldfutureenergysummit.com/welcome#/
https://10times.com/world-future-energy