रेवफिन एवं PNB मेटलाइफ के मध्य समझौता

RevFin ties up with PNB MetLife to offer life insurance
प्रश्न-रेवफिन एवं PNB मेटलाइफ के मध्य समझौते के तहत रेवफिन (Revfin) के ग्राहक जिन्होंने-खरीदने के लिए लोन लिया है‚ वे लोन अवधि (Tenure) के दौरान अपनी बकाया लोन राशि को आच्छादित (Cover) कर सकते हैं।
(a) आवास
(b) कार
(c) आवास और कार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य
  • जनवरी‚ 2020 में डिजिटल लेंडिंग स्टार्टअप ‘रेवफिन’ एवं ‘PNB मेटलाइफ इंश्योरेंस’ के मध्य समझौता हस्ताक्षरित हुआ।
  • समझौता के तहत रेवफिन के ग्राहक जिन्होंने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर खरीदने के लिए ऋण लिया है‚ वे ऋणकाल (Loan Tenure) के दौरान अपनी बकाया लोन राशि को बीमा से आच्छादित (Cover) कर सकेंगे।
  • समझौता ऋण चुकौती बाधाओं (Hassles) से ग्रस्त परिवार को उबारने में मददगार साबित होगी।
  • ऐसे स्थिति तब उत्पन्न होती है जब उधारकर्ता की ऋण काल (Loan teure) के दौरान ही मृत्यु हो जाती है।
  • ध्यातव्य है कि ‘रेवफिन’ वर्तमान में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर एवं टू-व्हीलर के वित्तपोषण में संलग्नरत है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/pnb-metlife-and-revfin-in-tie-up-to-offer-life-cover/article30472708.ece

https://www.outlookindia.com/newsscroll/revfin-pnb-metlife-tie-up-to-offer-life-cover-to-customers/1699344