टावर इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (इन्विट) की इकाईयां खरीद हेतु मंजूरी

CCI approves subscription of units of Tower Infrastructure Trust (“InvIT”)

प्रश्न-20 जनवरी, 2020 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने टावर इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (इन्विट की वर्तमान समय में रिलायंस जियो इन्फ्राटेल प्राइवेट लिमिटेड की इक्विटी शेयर पूंजी में कितनी हिस्सेदारी है?
(a) 35 प्रतिशत
(b) 45 प्रतिशत
(c) 49 प्रतिशत
(d) 51 प्रतिशत
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 20 जनवरी, 2020 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा बीआईएफ IV जारविस इंडिया पीटीई लिमिटेड (जारविस), ब्रिटिश कोलंबिया इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट कॉरपोरेशन (बीसीआई), अनाहेरा इन्वेस्टमेंट पीटीई लिमिटेड (अनाहेरा) वालकायरी इन्वेस्टमेंट पीटीई लिमिटेड (वालकायरी) को टावर इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (इंविट) की इकाईयां खरीदे जाने को मंजूरी प्रदान की गई।
  • सीसीआई ने यह मंजूरी प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31 (1) के तहत प्रदान की है।
  • अनाहेरा और इन्वेस्टमेंट पीटीई लिमिटेड एक विदेशी पोर्ट फोलियों है जो भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (विदेशी पोर्टफोलियों निवेशक) नियमन, 2014 के तहत पंजीकृत है।
  • विदेशी उद्यम वालकायरी भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (विदेशी उद्यम पूंजी निवेशक) नियमन, 2000 के तहत सेबी में पंजीकृत है।
  • अनाहेरा एवं वालकायरी दोनों ही जीआईसी इन्फ्रा होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व सहयोगी कंपनी हैं।
  • बुनियादी ढांचागत क्षेत्र में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से निवेश करने के उद्देश्य से स्थापित की गई ‘इन्विट’ (InvIT) की वर्तमान समय में रिलायंस जियो इन्फ्राटेल प्राइवेट लिमिटेड की इक्विटी शेयर पूंजी में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
  • इन्विट (InvIT) निष्क्रिय टावर अवसंरचना से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराने का कार्य कर रही है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=197511