J-20 फाइटर जेट चीन की सेना में शामिल

China's first stealth fighter enters service

प्रश्न-हाल ही में चीन की सेना में शामिल J-20 फाइटर जेट, अमेरिका के किस फाइटर जेट के समकक्ष है?
(a) F-117 नाइट हॉक
(b) B-2 स्पिरिट
(c) F-22 रैप्टर
(d) मिग-22
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2017 में J-20 स्टील्थ फाइटर जेट को चीन की सेना में शामिल कर लिया गया।
  • ट्विन इंजन आधारित इस फाइटर जेट को चेंगदू एयरोस्पेस कारपोरेशन (Chengdu Aerospace Corp.) द्वारा विकसित किया गया है।
  • इसकी तुलना अमेरिका के ट्विन-इंजन आधारित फाइटर जेट ‘F-22 रैप्टर’ से की जाती है।
  • F-22 रैप्टर, पांचवी पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट है, जिसे लॉकहीड मार्टिन कारपोरेशन (Lockheed Martin Corp.) द्वारा विकसित किया गया था।
  • J-20 स्टील्थ फाइटर ने वर्ष 2011 में पहली उड़ान भरी।
  • इसे पहली बार 11वीं चीन अंतर्राष्ट्रीय विमानन एवं एयरोस्पेस प्रदर्शनी में सार्वजनिक किया गया था।
  • इस प्रदर्शनी का आयोजन, 01-06 नवंबर, 2016 के दौरान, गुआंडांग प्रांत के झुहाइ (Zhuhai) शहर में किया गया था।
  • इस स्टील्थ जेट फाइटर की अधिकतम गति 1300 मील प्रति घंटा है और यह लघु एवं लंबी दूरी की हवा से हवा में वार करने वाली मिसाइलों को ले जाने में सक्षम है।
  • गर्मियों में इसे तिब्बत के समीप स्थित ‘दाओचेंग येडिंग एयरपोर्ट’ पर भी देखा गया था।

संबंधित लिंक
http://www.dailymail.co.uk/wires/afp/article-4300332/Chinas-stealth-fighter-enters-service-media.html
http://www.scmp.com/news/china/article/2077732/chinas-j-20-stealth-fighter-flies-fighting-forces-says-state-media
http://www.bbc.com/news/business-37831714
https://www.defensetech.org/2017/03/10/china-j-20-stealth-fighter-service/
http://www.china.org.cn/china/2017-03/11/content_40442851.htm