पीपुल एंड करप्शनः एशिया पैसिफिक-ग्लोबल करप्शन बैरोमीटर

PEOPLE AND CORRUPTION ASIA PACIFIC GLOBAL CORRUPTION BAROMETER

प्रश्न-हाल ही में ‘ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल’ द्वारा जारी पीपुल एंड करप्शनः एशिया पैसिफिक-ग्लोबल करप्शन बैरोमीटर रिपोर्ट के अनुसार एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे ज्यादा घूसखोरी दर कहां है?
(a) चीन
(b) उत्तरी-कोरिया
(c) भारत
(d) बांग्लादेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 मार्च 2017 को ‘ट्रांसपेरेन्सी इंटरनेशनल’ द्वारा एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भ्रष्टाचार की स्थिति पर पीपुल एंड करप्शनः एशिया पैसिफिक-ग्लोबल करप्शन बैरोमीटर रिपोर्ट जारी की गई।
  • यह रिपोर्ट 16 देशों-ऑस्ट्रेलिया, कंबोडिया, चीन, हांगकांग, भारत, इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, मंगोलिया, म्यांमार, पाकिस्तान, दक्षिणी-कोरिया, श्रीलंका, ताइवान, थाईलैंड और वियतनाम के 21861 लोगों पर किये गए अध्ययन पर आधारित है।
  • इस रिपोर्ट के कुछ प्रमुख तथ्य इस प्रकार हैं-
  • सबसे कम घूसखोरी दर जापान में (0.2%) और सबसे ज्यादा भारत में (69%) है।
  • भारत के 10 में से 7 लोगों ने लोक-सेवाओं की प्राप्ति के लिए घूस दिए।
  • एशिया पैसिफिक क्षेत्र के घूस देने वाले 7% लोगों ने संबंधित प्राधिकरण से शिकायत की।
  • चीन के 73% और भारत के 41% लोगों ने माना कि हाल के वर्षों में भ्रष्टाचार में वृद्धि हुई है।
  • एशिया-प्रशांत क्षेत्र में संस्थानिक समूहों में भ्रष्ट संस्थानों की सूची इस प्रकार है-1. पुलिस 39% 2. विधायिका 37% 3. सरकारी कर्मचारी 35% 4. प्रधानमंत्री/राष्ट्रपति 31% ।
  • भारत के 35% लोगों ने माना कि सरकार भ्रष्टाचार मिटाने के लिए जरूरी कार्यवाही नहीं कर रही है जबकि 53% लोगों के अनुसार भ्रष्टाचार मिटाने हेतु सरकार आवश्यक कार्यवाही कर रही है।
  • एशिया-पैसिफिक क्षेत्र के 28% लोगों ने पिछले 12 महीने में लोक-सेवाओं के उपभोग हेतु घूस दिया है।
  • भारत में घूस देने वालों में 73% लोग अति गरीब तबकों से संबंधित हैं।

संबंधित लिंक
https://www.transparency.org/whatwedo/publication/people_and_corruption_asia_pacific_global_corruption_barometer