वर्ल्ड किडनी डे-2017

World Kidney Day

प्रश्न-‘वर्ल्ड किडनी डे’ (World Kidney Day) वर्ष 2017 में कब मनाया गया?
(a) 10 मार्च
(b) 9 मार्च
(c) 14 मार्च
(d) 15 मार्च
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 मार्च, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘वर्ल्ड किडनी डे’ (World Kidney Day) मनाया गया।
  • ज्ञातव्य है कि ‘वर्ल्ड किडनी डे’ प्रतिवर्ष मार्च माह के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘Kidney Disease and Obesity’ था।
  • यह इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर नेफ्रोलॉजी (ISN) तथा द इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फाउंडेशन (IFKF) की एक संयुक्त पहल है।
  • उल्लेखनीय है कि आईएसएन की स्थापना वर्ष 1960 में की गई थी।
  • आईएसएन मुख्य रूप से किडनी रोग विशेषज्ञों की एक गैर-लाभकारी सदस्यता संगठन है जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गुर्दारोग चिकित्सा का प्रतिनिधित्व करती है और किडनी रोग के उपचार और रोकथाम के लिए समर्पित है।
  • वहीं आईएफकेएफ (IFKF) विश्व भर के सभी महाद्वीपों पर बीमारी के इलाज तथा इसके रोकथाम के लिए कार्यरत है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1999 में हुई थी।
  • ‘वर्ल्ड किडनी डे’ एक वैश्विक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान है, जिसके अंतर्गत किडनी की बीमारी और उससे संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं को कम करना तथा किडनी के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है।

संबंधित लिंक
http://www.who.int/life-course/news/events/world-kidney-day-2017/en/
http://www.worldkidneyday.org/2017-campaign/2017-wkd-theme/
http://www.worldkidneyday.org/