ब्रह्मोस सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

India test-fires Brahmos missile with 450 km range

प्रश्न-11 मार्च, 2017 को ब्रह्मोस सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल का कहां से सफल परीक्षण किया गया?
(a) पोखरण फायरिंग रेंज
(b) चांदीपुर परीक्षण रेंज
(c) विशाखापत्तनम
(d) कोचीन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 मार्च, 2017 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा ब्रह्मोस (BrahMos) सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल के नवीन संस्करण का एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) चांदीपुर से सफल परीक्षण किया गया।
  • यह मिसाइल अपने साथ 300 किग्रा. का युद्धशीर्ष (Warhead) ले जाने में सक्षम है।
  • इस नवीन संस्करण की मारक क्षमता 450 किमी. है।
  • यह मिसाइल 2.5 से 3.0 मैक की गति से वार करने में सक्षम है।
  • उल्लेखनीय है कि यह मिसाइल विश्व की सबसे तेज क्रूज मिसाइलों में से एक है।
  • इसे जमीन, हवा तथा युद्धपोत सभी स्थानों से छोड़ा जा सकता है।
  • ज्ञातव्य है कि इसका विकास भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और रूस के ‘एनपीओ मशीनोस्ट्रोनिया (NPO Mashinstroyeniya) के संयुक्त उपक्रम ‘ब्रह्मोस एयरोस्पेस (BrahMos Aerospace) द्वारा किया गया।
  • इसका नाम दो नदियों, ब्रह्मपुत्र (भारत) और मोस्को (रूस) के नाम पर रखा गया है।
  • यह मिसाइल पहले चरण में ठोस और दूसरे चरण में रैमजेट तरल प्रणोदक प्रणाली से संचालित है।
  • इसे पहले ही भारतीय थल सेना और नौसेना में शामिल कर लिया गया है जबकि वायुसेना में शामिल करने के लिए इसका परीक्षण अंतिम चरण में है।
  • इससे पूर्व 27 मई, 2017 को भारतीय वायुसेना ने पोखरण परीक्षण रेंज से इसका सफल परीक्षण किया था।
  • ध्याव्य है कि भारत ने जून 2016 में मिसाइल प्रौद्योगिकी व्यवस्था (एमटीआर) में सम्मिलित होने के पश्चात ब्रह्मोस की मारक क्षमता में वृद्धि का परीक्षण प्रथम बार किया है।

संबंधित लिंक
http://www.tribuneindia.com/news/nation/india-test-fires-brahmos-missile-with-450-km-range/375974.html
http://www.news18.com/news/india/india-successfully-test-fires-brahmos-cruise-missile-with-450-km-range-1359088.html
http://www.univarta.com/news/science-and-technology/story/808184.html
http://swadeshnews.in/Encyc/2017/2/15/national-news-brahmos-missile-