कृषि उन्नति मेला-2017

KrishiUnnatiMela 2017

प्रश्न-15-17 मार्च, 2017 के मध्य ‘कृषि उन्नति मेला-2017’ का आयोजन कहां किया गया?
(a) जयपुर
(b) रीवा
(c) राची
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 15-17 मार्च, 2017 के मध्य राष्ट्रीय स्तर के कृषि मेले एवं प्रदर्शनी ‘कृषि उन्नति मेला-2017’ का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) पूसा, नई दिल्ली में किया गया।
  • कृषि उन्नति मेला का आयोजन भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
  • 15 मार्च, 2017 को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने इस तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन किया।
  • इस अवसर पर वर्ष 2016 के लिए राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय स्तर के ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कृषि विज्ञान प्रोत्साहन पुरस्कार’ भी वितरित किए गए।
  • गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर इस पुरस्कार की स्थापना की गई है।
  • पुरस्कार की कुल धन राशि 50 लाख रुपये है जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर 25 लाख रुपये का एक पुरस्कार एवं क्षेत्रीय स्तर के 2.25 लाख रुपये के 11 पुरस्कार प्रतिवर्ष दिए जाने का प्रावधान है।
  • इस पुरस्कार के विजेताओं का निर्णय देश भर के समस्त कृषि विज्ञान केंद्रों से प्राप्त नामांकनों के आधार पर चयन समिति द्वारा किया गया।

संबंधित लिंक
https://radhamohansingh.com/pdf/PR%20Unnati%20Mela%2015%20MARCH_Hindi%20_1_.pdf
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=159200
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=159203
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59959
https://twitter.com/RadhamohanBJP/status/841910669989535744