राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के नए अध्यक्ष

New Chairman of National Commission for Safai Karamcharis along with two members

प्रश्न-हाल ही में किसने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) मंजू दिलर
(b) दलीप कल्लू हैथिबैड
(c) मनहर वालजी भाई जाला
(d) नारायण दास
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 मार्च, 2017 को मनहर वालजी भाई जाला ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (NCSK) के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • इस पद पर उनका कार्यकाल 3 वर्षों का होगा।
  • उल्लेखनीय है कि यह भारत का संवैधानिक निकाय है जिसकी स्थापना राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग अधिनियम, 1993 द्वारा हुई थी।
  • आयोग एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और पांच सदस्यों से मिलकर बना है।
  • इसका प्रमुख कार्य सफाई कर्मचारियों के सामाजिक और आर्थिक पुनर्वास से संबंधित कार्यक्रमों और योजनाओं के कार्यान्वयन का अध्ययन और मूल्यांकन करना तथा केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार को ऐसे कार्यक्रमों तथा योजनाओं के बेहतर समन्वय और कार्यान्वयन के लिए सिफारिश करना।
  • इसके अलावा आयोग के दो सदस्यों मंजू दिलर और दलीप कल्लू हैथिबैड ने भी पदभार ग्रहण किया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=159339
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60011
http://www.univarta.com/news/india/story/812784.html
http://ncsk.nic.in/index2.asp