एशिया का पहला एयरबस प्रशिक्षण केंद्र

First Airbus Training Centre in Asia to be set up in New Delhi

प्रश्न-हाल ही में एयरबस के कार्यकारी अधिकारी टॉम एंडर्स ने कहां पर एशिया का प्रथम पूर्ण स्वामित्व वाले एयरबस प्रशिक्षण केंद्र खोलने की घोषणा की?
(a) जयपुर
(b) बंगलुरू
(c) विशाखापत्तनम
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 17 मार्च, 2017 को यूरोपियन एयरक्राफ्ट विनिर्माता कंपनी एयरबस के मुख्यकार्यकारी अधिकारी टॉम एंडर्स ने नई दिल्ली स्थित एयरोसिटी में एशिया का प्रथम पूर्ण स्वामित्व वाले एयरबस प्रशिक्षण केंद्र खोलने की घोषणा की।
  • भारत यात्रा पर आए टॉम एंडर्स ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री पी. अशोक गजपति राजू के साथ एयरबस इंडिया ट्रेनिंग सेंटर का अनावरण भी किया।
  • इस प्रशिक्षण केंद्र को स्थापित करने का उद्देश्य भारत में कुशल पॉयलटों और इंजीनियरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु एयरबस पॉयलटों और इंजीनियरों को प्रशिक्षित करना है।
  • उल्लेखनीय है कि भारत में एयरबस के 250 से अधिक विमान संचालन में हैं और इंडियन एयरलाइन्स ने 570 से अधिक विमानों का आर्डर दिया है।
  • एयरबस का मुख्यालय ब्लैगनैक (Blagnac) फ्रांस में है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=159440
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60030