IUPAC द्वारा चार नए तत्वों की खोज

IUPAC announces the verification of the discoveries of four new chemical elements

प्रश्न-IUPAC द्वारा चार नए तत्वों की खोज की गयी है। निम्नलिखित तत्वों के परमाणु संख्याओं को कौन-सा समूह इसमें सम्मिलित है?
(a) 115,116,117,118
(b) 117,113,114,115
(c) 113,115,117,118
(d) 118,114,116,112
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • आईयूपीएसी (इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एंड एप्लाइड कैमिस्ट्री) ने 30 दिसंबर, 2015 को 4 नए रासायनिक तत्वों की खोज की पुष्टि की।
  • इस खोज से आवर्त सारणी की 7 वीं पंक्ति (row) जिसे रासायनिक भाषा में आवर्त (Period) कहते हैं, पूर्ण हो गयी।
  • इन चार तत्वों की खोज की पुष्टि चौथे IUPAC/IUPAP संयुक्त कार्य दल (JWP) द्वारा की गयी।
नाम(Name)प्रतीक चिह्न (Symbol)परमाणु संख्या (Atomic Number)
उनुन्ट्रियम (Ununtrium)Uut113
उनुन्ट्रियम (Ununtrium)Uup115
उनुन्सेप्टियम (Ununseptium)Uus117
उनुनोक्टियम (Ununoctium)Uuo118
  •  यह भी ध्यान देने योग्य है कि यह नाम अस्थायी रूप से स्वीकार किए गए हैं। जिन्हें शीघ्र ही स्थायी नाम एवं प्रतीक चिह्न दिया जाएगा।
  • IUPAC एक वैश्विक संगठन है जिसका मुख्य उद्देश्य वैज्ञानिक विशेषता उपलब्ध कराना तथा मानव कल्याण के लिए ऐसे उपकरण विकसित करना है जिससे रासायनिक ज्ञान का अनुप्रयोग एवं संप्रेषण संभव हो सके।
  • वर्तमान में IUPAC के अध्यक्ष डॉ. मार्क सी. सेसा हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.iupac.org/news/news-detail/article/discovery-and-assignment-of-elements-with-atomic-numbers-113-115-117-and-118.html