ISSF विश्व कप फाइनल, 2017

issf world cup final 207

प्रश्न-हाल ही में संपन्न ISSF विश्व कप फाइनल, 2017 में किस देश ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया?
(a) इटली
(b) चीन
(c) भारत
(d) अमेरिका
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF) की चार चरणीय विश्व कप का फाइनल इवेंट नई दिल्ली में संपन्न। (23-30 अक्टूबर, 2017)
  • स्थल-डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज
  • मेजबान भारत 1 स्वर्ण, 1 रजत तथा 1 कांस्य पदक सहित कुल 3 पदक जीतकर सातवें स्थान पर रहा।
  • इटली ने 2 स्वर्ण, 3 रजत एवं 1 कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक प्राप्त कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
  • चीन 2 स्वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्य के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
    भारतीय पदक विजेता
  • स्वर्ण-जीतू राय और हिना सिद्धू (10 मी. एयर पिस्टल मिश्रित टीम-पुरुष)
  • रजत पदक-संग्राम दहिया (डबल ट्रैप-पुरुष)
  • कांस्य पदक-अमनप्रीत सिंह (50 मी. पिस्टल-पुरुष)

संबंधित लिंक
http://www.issf-sports.org/news.ashx?newsid=2930