ISL को AFC से आधिकारिक मान्यता प्राप्त

AFC grants ISL official status for 2017-18

प्रश्न-हाल ही में भारतीय फुटबॉल लीग ‘इंडियन सुपर लीग’ को किस संगठन ने आधिकारिक मान्यता प्रदान की है?
(a) FIFA
(b) AFC
(c) AIFF
(d) UEFA
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • एशियन फुटबॉल परिसंघ (AFC: Asian Football Confederation) ने इंडियन सुपर लीग (ISL: Indian Supar League) को आधिकारिक मान्यता प्रदान की। (जून, 2017)
  • अतः अब भारत में सत्र 2017-18 में दो राष्ट्रीय लीग होंगी।
  • पहली होगी आई-लीग दूसरी फ्रेंचाइजी आधारित इंडियन सुपर लीग।
  • अब आई-लीग (I-Leauge) विजेता AFC चैंपियंस लीग क्वालीफायर में हिस्सा लेगा जबकि अगला ISL विजेता AFC कप क्वालीफाइंग में भाग लेने का हकदार होगा।
  • यदि 2017-18 का I-Leauge विजेता क्वालीफाई करने में नाकाम रहता है तब उसे महाद्वीप के दूसरे स्तर के टूर्नामेंट AFC Cup में स्वतः प्रवेश मिल जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि फ्रेंचाइजी आधारित इंडियन सुपर लीग को प्रथम तीन वर्षों में AFC की मान्यता हासिल नहीं थी।
  • AFC ने हालांकि स्पष्ट किया है कि यह व्यवस्था अस्थायी है और हितधारकों को इस पर लंबी अवधि की योजना बनानी होगी।

संबंधित लिंक
http://www.espn.in/football/indian-super-league/story/3149783/afc-grants-isl-official-status-for-2017-18
https://www.sportswallah.com/news/football/indian-super-league-given-official-recognition-from-the-asian-football-confederation
http://www.sportstarlive.com/football/indian-football/afc-gives-isl-official-recognition-reports/article19167160.ece