IPL 10: खिलाड़ियों की नीलामी

IPL 10:Auction 2017

प्रश्न-20 फरवरी, 2017 को संपन्न IPL10: खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के बेन स्टोक्स रहे। इन्हें IPL की किस प्रंफ्रेचाइजी ने खरीदा?
(a) दिल्ली डेयरडेविल्स
(b) गुजरात लायंस
(c) राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स
(d) सनराइजर्स हैदराबाद
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 10वें संस्करण हेतु खिलाड़ियों की नीलामी 20 फरवरी, 2017 को बंगलुरू में संपन्न हुई।
  • इस नीलामी में 39 भारतीय और 27 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 66 खिलाड़ियों को 91.15 करोड़ रुपये में खरीदा गया।
  • हरफनमौला इंग्लिश खिलाड़ी बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिन्हें राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा। बेस प्राइस- 2 करोड़
  • दूसरे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के ही टाइमल मिल्स रहे, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू ने 12 करोड़ रुपये में खरीदा। बेस प्राइस-50 लाख
  • भारतीयों में सबसे महंगे खिलाड़ी कर्ण शर्मा रहे, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा।
  • पहली बार IPL में अफगानिस्तान के दो खिलाड़ियों को खरीदा गया।
  • ऑलराउंडर नबी मोहम्मद को 30 लाख रुपये में तथा लेग स्पिनर रशीद खान को 4 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।
  • गुजरात लायंस ने सर्वाधिक 11 खिलाड़ियों को खरीदा।
  • BCCI द्वारा प्रशासित IPL टूर्नामेंट का 10वां संस्करण 5 अप्रैल से 21 मई, 2017 के मध्य खेला जाएगा।
  • फाइनल मैच 21 मई को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि IPL के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह हैं, जिन्हें IPL-8, 2015 की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने रिकॉर्ड 16 करोड़ रुपये में खरीदा था।

संबंधित लिंक
http://www.iplt20.com/playerauction
http://www.espncricinfo.com/indian-premier-league-2017/content/story/1083407.html
http://www.totalsportek.com/list/ipl-most-expensive-players-history/
http://www.espncricinfo.com/england/content/player/311158.html