कायाकल्प पुरस्कार (2016-17)

Kayakalp awards felicitate Public Health Facilities for maintaining high standards of sanitation and hygiene

प्रश्न-कायाकल्प पुरस्कार (2016-17) के लिए किस संस्थान को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज (एम्स), नई दिल्ली
(b) नार्थ इस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज, शिलांग
(c) पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
(d) ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स), जोधपुर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 फरवरी 2017 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों को कायाकल्प पुरस्कार (2016-17) प्रदान किया गया।
  • कायाकल्प पुरस्कार योजना वर्ष 2015 में प्रारंभ की गई थी।
  • वर्ष 2015 के पुरस्कारों के लिए 10 केंद्रीय सरकारी संस्थानों एवं जिला अस्पतालों का मूल्यांकन किया गया था।
  • इस वर्ष के पुरस्कारों में 6 नये एम्स और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी शामिल किया गया है।
  • इस प्रकार वर्ष (2016-17) के कायाकल्प पुरस्कार के लिए 700 जिला अस्पतालों, 5000 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और 25000 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अतिरिक्त 16 केंद्रीय सरकारी संस्थानों का मूल्यांकन किया गया (जिसमें 6 नये एम्स भी शामिल हैं ) ।
  • कायाकल्प पुरस्कार (2016-17) के विजेताः
  • प्रथम पुरस्कार-ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज नई दिल्ली, (5 करोड़ रुपये),
  • द्वितीय पुरस्कार-नार्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज, शिलांग, (3 करोड़ रुपये)
  • तृतीय पुरस्कार-पोस्ट-ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ (1 करोड़ रु.)
  • प्रशस्ति पुरस्कार- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रायपुर (50 लाख रु.)
  • ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, जोधपुर (50 लाख रु.)
  • प्रशास्ति नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टी.बी.एंड रेस्पिरेटरी डिसीज, दिल्ली, (50 लाख रु.)
  • इसके अतिरिक्त अन्य पुरस्कारः
  • प्रत्येक राज्य के जिला अस्पतालों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले केंद्रों को क्रमशः 50 लाख एवं 20 लाख रुपये का पुरस्कार।
  • प्रत्येक राज्य के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले केंद्रों को क्रमशः 15 लाख एवं 10 लाख रुपये का पुरस्कार।
  • जिले के सर्वश्रेष्ठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 2 लाख रु. का पुरस्कार।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158488
http://www.indiamedicaltimes.com/2017/02/15/aiims-delhi-wins-rs-5-crore-kayakalp-award-for-maintaining-high-standards-of-sanitation-and-hygiene/
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59577