विराट कोहली

Puma signs Team India captain Virat Kohli as brand ambassador

प्रश्न-भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली हाल ही में एक ब्रांड से 110 करोड़ रुपये का अनुबंध कर यह उपलब्धि प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय खिलाड़ी बन गये। वह ब्रांड है-
(a) एडिडास
(b) प्यूमा
(c) रिबॉक
(d) नाइके इन्कार्पोरेशन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने स्पोर्ट्स लाइफस्टाइल वियर निर्माता जर्मन स्पोर्ट्स कंपनी प्यूमा के साथ 8 वर्ष के लिए लगभग 110 करोड़ रुपये का अनुबंध किया। (20 फरवरी, 2017)
  • किसी एक ब्रांड के साथ 100 करोड़ रुपये से अधिक का अनुबंध करने वाले विराट प्रथम भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
  • इससे पूर्व महेंद्र सिंह धौनी एवं सचिन तेंदुलकर ने भी 100 करोड़ रुपये के अनुबंध किए थे परंतु उनके अनुबंध विभिन्न स्पोर्ट्स एजेंसियों से थे।
  • उन्हें किसी ब्रांड से एकमुश्त इतनी धनराशि प्राप्त नहीं होती थी।
  • इस अनुबंध के साथ ही कोहली अब जमैका के उसैन बोल्ट, असाफा पावेल, फुटबॉलर थिएरी हेनरी और ओलिवर गिरॉड के साथ प्यूमा के ग्लोबल एंबेसडर बन गए हैं।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/imVkohli/status/833659783320305664
http://economictimes.indiatimes.com/articleshow/57243871.cms
http://www.sportspromedia.com/news/virat-kohli-teams-up-with-puma-in-record-deal?utm_content=buffer4364b&utm_medium=social&utm_source=twitter.com&utm_campaign=buffer
http://www.business-standard.com/article/current-affairs/puma-signs-team-india-captain-virat-kohli-as-brand-ambassador-117022200649_1.html