ICC द्वारा क्रिकेट बोर्ड निलंबित

Zimbabwe cricket board suspended by icc
प्रश्न-हाल ही में ICC ने किस देश के क्रिकेट बोर्ड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है?
(a) अफगानिस्तान
(b) आयरलैंड
(c) जिम्बॉब्वे जिम्बॉम्बे
(d) वेस्टइंडीज
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 18 जुलाई, 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने जिबॉम्बे क्रिकेट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
  • आईसीसी के अनुसार जिम्बॉब्वे क्रिकेट लोकतांत्रिक तरीके से निष्पक्ष चुनाव कराने में नाकाम रहा है।
  • साथ ही वह क्रिकेट में सरकारी दखल अंदाजी को खत्म करने में भी असफल रहा।
  • इस निर्णय के चलते अब आईसीसी फंडिंग जिम्बॉब्वे क्रिकेट बोर्ड को नहीं मिलेगी।
  • जिम्बॉब्वे की प्रतिनिधि टीमें आईसीसी इवेंट्स में हिस्सा भी नहीं ले सकेंगी।
  • इसके कारण अक्टूबर, 2019 में पुरुषों की टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर टूर्नामेंट में जिम्बॉब्वे की भागीदारी पर संकट मंडराने लगा है।
  • वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष शशांक मनोहर है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.news18.com/cricketnext/news/zimbabwe-suspended-by-international-cricket-council-2236855.html

https://www.espncricinfo.com/story/_/id/27242771/zimbabwe-icc-suspension-implications

https://www.icc-cricket.com/news/1288490