IAAF वेटरन पिन अवॉर्ड, 2019

IAAF Veteran Pin Award, 2019
प्रश्न-25 सितंबर को किस पूर्व भारतीय एथलीट को IAAF के वेटरन पिन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया?
(a) मिल्खा सिंह
(b) पी.टी. उषा
(c) सुमन बाला देवी
(d) कर्णम मल्लेश्वरी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 25 सितंबर, 2019 को ‘पायोली एक्सप्रेस’ के नाम से विख्यात भारत की पूर्व एथलीट और ओलिम्पियन पी.टी. उषा को प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (IAAF) के वेटरन पिन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
  • विश्व एथलेटिक्स संचालन संस्था IAAF के 52वें कांग्रेस में IAAF अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए ने उषा को यह पुरस्कार प्रदान किया।
  • उषा के अतिरिक्त एशिया से अन्य दो खिलाड़ियों को भी इस पुरस्कार के लिए चुना गया।
  • उषा का यादगार प्रदर्शन 1984 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में रहा, जिसमें वह 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल्स में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनीं थी लेकिन वह एक सेकेंड के सौवें हिस्से से कांस्य पदक जीतने से चूक गई थीं।
  • भारत सरकार द्वारा उषा को वर्ष 1983 में अर्जुन अवॉर्ड और वर्ष 1985 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

लेखक-बृजेश कुमार रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/sports/other-sports/story/pt-usha-conferred-with-iaaf-veteran-pin-award-1603008-2019-09-25

https://www.indiatoday.in/sports/other-sports/story/pt-usha-conferred-with-iaaf-veteran-pin-award-1603008-2019-09-25