FIS द्वारा जारी IMPS की 6वीं रिपोर्ट

प्रश्न-फिडेलिटी नेशनल इफॉर्मेशन सर्विसेज (FIS) द्वारा वर्ष 2019 के लिए तत्काल भुगतान सेवा प्रणाली (IMPS) से संबंधित अपनी 6वीं रिपोर्ट में भारत को कितनी रेटिंग दी गई है?
(a) 1+
(b) 3+
(c) 5+
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • संयुक्त राज्य अमेरिका के जैक्सनविले में स्थित शोध संस्थान ‘फिडेलिटी नेशनल इन्फॉर्मेशन सर्विसेज’ (FIS) द्वारा वैश्विक स्तर पर ‘तत्काल भुगतान सेवा प्रणाली’ (IMPS) से संबंधित वर्ष 2019 के लिए अपनी 6वीं रिपोर्ट जारी की गई।
  • इस रिपोर्ट में भारत सहित 54 देशों की तत्काल भुगतान सेवा प्रणाली की तुलना की गई है।
  • इस रिपोर्ट में भारत को ‘5+’ रेटिंग प्रदान करते हुए विश्व की सबसे बहेतर रियल टाइम IMPS सुविधा प्रदान करने वाले देशों में उच्च स्थान दिया गया है।
  • इस रिपोर्ट में ‘फास्टर पेमेंट्स इनोवेशन इंडेक्स’ में भारत को उच्चतम दर्जा दिया गया है।
  • भारत ने पिछले वर्ष की तुलना में IMPS के माध्यम से होने वाले भुगतान के मूल्य में 10 गुना व लेन-देन की मात्रा में 8 गुना वृद्धि की है।
  • भारत में IMPS (Immediate Payment Service System) की शुरुआत 22 नवंबर, 2010 को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया था।
  • ‘4+’ रेटिंग वाले देश-डेनमार्क, पोलैंड, रोमानिया, सिंगापुर व स्वीडन है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.fisglobal.com/about-us/media-room/press-release/2018/real-time-payment-system-growth-surging-worldwide