DPIIT सचिव रमेश अभिषेक को अतिरिक्त प्रभार

Ramesh Abhishek

प्रश्न- DPIIT सचिव रमेश अभिषेक को किस मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
(a) नागरिक उड्डयन मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) विदेश मंत्रालय
(d) वित्त मंत्रालय
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव रमेश अभिषेक को 31 जनवरी, 2019 को नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
  • रमेश अभिषेक को यह जिम्मेदारी राजीव नयन चौधरी द्वारा पद छोड़ने के बाद दी गई, जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य का कार्यभार संभाला लिया।
  • उल्लेखनीय है उद्योग और आंतरिक संवर्धन विभाग का पूर्व नाम औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (DIPP) था। जो कामर्स और उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत आता है।
  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभार कामर्स और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु के पास ही है।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.moneycontrol.com/news/business/economy/dipp-secretary-ramesh-abhishek-gets-additional-charge-of-civil-aviation-ministry-3465871.html

https://www.business-standard.com/article/news-ians/senior-bureaucrat-ramesh-abhishek-given-additional-charge-as-civil-aviation-secretary-119013101625_1.html