BWF आईपीसी का सदस्य बना

BWF Becomes IPC Member

प्रश्न-हाल ही में किस महासंघ ने अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति की सदस्यता प्राप्त की?
(a) विश्व बैडमिंटन महासंघ
(b) विश्व टेनिस महासंघ
(c) विश्व फुटबॉल महासंघ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 नवंबर, 2015 में मैक्सिको सिटी में सम्पन्न अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (IPC) की 17 वीं साधारण सभा में विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) को आईपीसी की स्थायी सदस्यता प्रदान की गई।
  • उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व BWF आईपीसी का अस्थायी सदस्य था।
  • इसके अतिरिक्त तीन अन्य खेल महासंघ- विश्व ताइक्वांडो महासंघ अंतर्राष्ट्रीय नौकायन महासंघ व अंतर्राष्ट्रीय सीपी (सेरेब्रल पाल्सी) फुटबॉल महासंघ को भी आईपीसी की सदस्यता प्रदान की गई।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bwfbadminton.org/news_item.aspx?id=99640
http://www.business-standard.com/article/news-ians/bwf-becomes-ipc-member-115111800478_1.html
http://www.worldtaekwondofederation.net/news/itemlist/