ATM से नगद निकासी हेतु केनरा बैंक की OTP योजना

Canara Bank's OTP Scheme for Cash Withdrawal from ATM
प्रश्न-किस भारतीय बैंक ने ATM से नकदी निकासी हेतु OTP योजना को प्रारंभ किया है?
(a) केनरा बैंक
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) यूको बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 27 अगस्त, 2019 को केनरा बैंक के द्वारा ATM से नगदी निकासी (10,000 रु. से अधिक) हेतु OTP योजना को आरंभ किया।
  • इसका उद्देश्य ऑनलाइन और ATM फ्रॉड से ग्राहकों को बचाना है।
  • योजना के तहत एक दिन में ATM से 10,000 रुपये से अधिक रकम निकालने पर ग्राहक को ओटीपी का प्रयोग करना होगा।
  • योजना को अन्य बैंकों द्वारा भी अपनाए जाने की संभावना है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.businesstoday.in/sectors/banks/canara-bank-launches-otp-facility-atm-cash-withdrawals-over-rs-10000/story/375598.html