AIIB को भारत में निजी निवेश वृद्धि की उम्मीद

AIIB expects investment worth USD 100m a year in India
प्रश्न-AIIB द्वारा भारत में वार्षिक निजी निवेश से संबंधित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) भारत में प्रतिवर्ष 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर के वार्षिक निजी निवेश की उम्मीद है।
(ii) यह निवेश सौर व पवन ऊर्जा से जुड़ी परियोजनाओं में किया जाएगा।
उपर्युक्त में से विकल्पों के आधार पर सही कथन का चयन कीजिए-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 17 नवंबर, 2019 को एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB)को भारत में सौर व पवन ऊर्जा से जुड़ी परियोजनाओं में अगले महीने से प्रतिवर्ष 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर के वार्षिक निजी निवेश की उम्मीद है।
  • AIIB के महानिदेशक (निवेश परिचालन) पैंग यी इयान के अनुसार भारत में अगले महीने से कई हरित व नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़े प्रोजेक्ट को प्रारंभ किया जाएगा।
  • इन परियोजनाओं में निजी निवेश के बढ़ने से भारत सरकार की परियोजनाओं के वित्त पोषण की चुनौतियों में कमी आएगी।
  • AIIB ने अभी तक भारतीय परियोजनओं में 2.844 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है।
  • एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक (AIIB)- यह एक बहुपक्षीय विकास बैंक है, जो एशिया में सामाजिक और आर्थिक परिणामों को बेहतर बनाने के लिए कार्यरत है।
  • इसका परिचालन जनवरी, 2016 से शुरू हुआ एवं इसका मुख्यालय बीजिंग (चीन) में है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/aiib-expects-investment-worth-usd-100m-a-year-in-india-s-renewable-projects-119111700078_1.html

https://www.indiatoday.in/business/story/aiib-investment-india-s-renewable-projects-1619746-2019-11-17