AI डिजिटल लैब स्थापना हेतु माइक्रोसॉफ्ट और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के बीच करार

Indian School of Business (ISB) and Microsoft join hands to advance AI skilling in India
प्रश्न-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से भारत में इनोवेशन (नवाचार) और कर्मचारियों की उत्पादकता, 2021 तक हो जाएगी-
(a) दोगुनी
(b) तीन गुनी
(c) चौगुनी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 23 अगस्त, 2019 को आईटी कंपनी ‘माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) आधारित एक डिजिटल प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए समझौता किया।
  • यह प्रयोगशाला ISB के परिसर में ही स्थापित होगा।
  • इसके अलावा एक कार्यकारी पाठ्यक्रम ‘‘लीडिंग बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन इन द एज ऑफ AI’’ की पेशकश करना भी इस समझौते का ही एक हिस्सा है।
  • लाभ
  • ISB और माइक्रोसॉफ्ट के साथ आने से कारोबार में AI की मदद से इनोवेशन (नवाचार) को बढ़ावा मिलेगा।
  • भारत में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)
  • AI की मदद से भारत में इनोवेशन और कर्मचारियों की उत्पादकता वर्ष 2021 तक दोगुनी हो जाएगी।
  • अब तक भारत में सिर्फ एक तिहाई संस्थानों ने AI को अपनाया है। ये कंपनियां वर्ष 2021 तक प्रतिस्पर्धी क्षमता में 2.3 गुना इजाफा कर लेंगी।
  • नए कारोबारी मॉडलों को आगे बढ़ाने के लिए AI एक कायाकल्प करने वाला तरीका है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://news.microsoft.com/en-in/isb-microsoft-partnership-for-ai-skilling/

https://economictimes.indiatimes.com/tech/internet/microsoft-isb-ink-pact-to-set-up-ai-digital-lab-skill-cxos/articleshow/70803253.cms