9वीं भारत-जापान ऊर्जा वार्ता

प्रश्न-हाल ही में 9वीं भारत-जापान ऊर्जा वार्ता कहां संपन्न हुई?
(a) मुंबई
(b) टोकियो
(c) क्योटो
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 मई, 2018 को 9वीं भारत-जापान ऊर्जा वार्ता (9th India Japan Energy Dialogue) नई दिल्ली में संपन्न हुई।
  • केंद्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर.के. सिंह और जापान के आर्थिक, व्यापार एवं उद्योग मंत्री हिरोशिगे सेको ने बैठक खत्म होने के बाद एक संयुक्त वक्तव्य पर हस्ताक्षर किए।
  • संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज (UNFCCC) के तहत राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (NDC) को लागू करने के उद्देश्य से दोनों देशों ने डी-कार्बोनाइजेशन के लिए हाइड्रोजन समेत अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों के विकास और उनकी तैनाती के महत्व को महसूस किया।
  • दोनों देशों ने ‘अगली पीढ़ी/शून्य उत्सर्जन वाहनों पर नीति वार्ता’ के साथ सहयोग करते हुए इलेक्ट्रिक वाहन (EVS) के विकास की दिशा में बातचीत की पहल करने पर सहमति जताई।
  • दोनों देशों ने ऊर्जा मिश्रण में कोयला आधारित बिजली उत्पादन के निरंतर महत्व पर पुनः जोर दिया और कोयले से निकले बिजली संयंत्रों के लिए पर्यावरणीय उपायों पर सहयोग को बढ़ावा देने पर भी सहमति व्यक्त की।
  • इसके अलावा दोनों देशों ने ऊर्जा बाजार के बेहतर संचालन के संवर्धन के लिए मिलकर एक साथ काम करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=72000
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179030