83वां इंटरपोल/आमसभा

प्रश्न-83वां इंटरपोल आमसभा का आयोजन कहां किया गया?
(a) मोनाको
(b) कोमोरोस
(c) फ्रांस
(d) लेबनान
उत्तर-(a)

संबंधित तथ्य

  • 3-7 नवंबर, 2014 के दौरान इंटरपोल (INTERPOL) का 83वां आमसभा का आयोजन मोनाको के मोंटेकार्लो में किया गया।
  • इस आमसभा में 100 देशों के न्याय, गृह मामले और सुरक्षा मंत्रियों ने प्रतिभाग किया।
  • इस आमसभा में तीसरी इंटरपोल मंत्रिस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
  • तीसरी इंटरपोल मंत्रिस्तरीय बैठक का विषय (Theme): ‘‘अपराध पर अंकुश: अंतर्राष्ट्रीय पुलिस सहयोग के 100 साल’’ (Turn Back Crime: 100 Year of International Police Cooperation) था।
  • इस बैठक में 166 देशों के 1,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
  • इस आमसभा और बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत का प्रतिनिधित्व किया।
  • इन्होंने इंटरपोल की आमसभा में भाषण देकर इतिहास रच दिया। पिछले 100 सालों के इतिहास में कभी भी इंटरपोल की आमसभा में हिंदी में भाषण नहीं दिया गया था।
  • उल्लेखनीय है कि इंटरपोल अपनी स्थापना की 100वीं वर्षगांठ मना रहा है।
  • ज्ञातव्य हो कि वर्ष 1914 में मोनाको में ही आयोजित प्रथम अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस कांग्रेस में इंटरपोल को स्थापित करने का निर्णय लिया गया था।
  • इस निर्णय के फलस्वरूप वर्ष 1923 में इंटरपोल की स्थापना हुई थी।
  • इंटरपोल 190 सदस्य देशों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय पुलिस संस्था है, इसका मुख्यालय लियोंस (फ्रांस) में है।
  • इसका प्रमुख कार्य सदस्य देशों के आपराधिक पुलिस संगठनों को उन देशों में स्थापित कानूनों तथा मानवाधिकार की सार्वभौमिक घोषणा के अंतर्गत सहायता करना है।
  • ध्यातव्य है कि इंटरपोल की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक 11-12 अक्टूबर 2009 को सिंगापुर में आयोजित की गयी थी जिसका विषय ‘‘शांति बहाली के कार्यों में पुलिस की भूमिका को मजबूत करना’’ था।
  • इण्टर पोल (Interpol) का पूरा नाम-अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संस्था (International Criminal Police Organization) है।

संबंधित लिंक भी देखें……
http://www.interpol.int/News-and-media/Events/2014/83rd-INTERPOL-General-Assembly/83rd-INTERPOL-General-Assembly
http://en.gouv.mc/Policy-Practice/Security/News/In-2014-Monaco-Will-Host-The-83rd-INTERPOL-General-Assembly
http://en.gouv.mc/News/November-2014-Monaco-is-to-Host-the-83rd-INTERPOL-General-Assembly-Communication-No.-1
http://www.interpol.int
http://www.interpol.int/About-INTERPOL/INTERPOL-1914-2014