8वां सार्क फिल्म महोत्सव, 2018

प्रश्न-22-27 मई, 2018 के मध्य 8वें सार्क फिल्म महोत्सव का आयोजन कहां किया गया?
(a) कोलंबो
(b) नई दिल्ली
(c) काठमांडू
(d) ढाका
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22-27 मई, 2018 के मध्य ‘8वें सार्क फिल्म महोत्सव’ (8th SAARC Film Festival), 2018 का आयोजन कोलंबो, श्रीलंका में किया गया।
  • इस फिल्म महोत्सव के दौरान सार्क सदस्य देशों की 26 फीचर फिल्मों, लघु फिल्मों और मास्टर फिल्मों का प्रदर्शन (Screened) किया गया।
  • सार्क फिल्म पुरस्कार विजेता इस प्रकार हैं-
  • सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म-हाल्दा (निर्देशक तौकीर अहमद (Tauquir Ahmed), बांग्लादेश।
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक-प्रसन्ना जयाकोडी (Prasanna Jayakody) (फिल्म-Twenty-Eight), श्रीलंका
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-महेंद्र परेरा (फिल्म-Twenty-Eight), श्रीलंका।
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री-वैष्णवी तांगडे (Vaishnavi Tangde) (फिल्म-Kshitij (A Horizon), भारत।
  • सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म-GI (निर्देशक-कुंजिला माशिलामनी (Kunjila Mascillamani), भारत।
  • सर्वश्रेष्ठ स्क्रीन प्ले-प्रशांत पांडे एवं श्रेया देव वर्मा (फिल्म-पूर्णा (Poorna), भारत।
  • सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफर-इनामुल हक सोहेल (Enamul Haque Sohel) (फिल्म-हाल्दा), बांग्लादेश।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://saarcculture.org/2018/05/28/the-eighth-saarc-film-festvial-2018-awards/
http://saarcculture.org/2018/04/04/the-saarc-film-festival-2018/