7 समिट चैलेंज

Aparna Kumar becomes first IPS officer to complete Seven Summit challenge by scaling Mt Denali
प्रश्न-हाल ही में किस पहले भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service) के अधिकारी ने सभी महाद्वीपों के सर्वोच्च पर्वत शिखरों पर चढ़ने की प्रतियोगिता ‘‘7 Summit Challenge’’ को सफलता से पूरा किया है?
(a) अपर्णा कुमार
(b) वैभव कृष्ण
(c) चारूलता कटियार
(d) मनीषा सैनी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 30 जून, 2019 को अपर्णा कुमार ने उत्तर अमेरिका के माउंट डेनाली (Mount Denali), जिसकी समुद्र तल से ऊंचाई 20,310 फीट है, को चढ़कर इस चुनौती, इस शिखर यह चढ़ने का यह उनका तीसरा प्रयास था, (7 Summit Challenge) को पूरा किया।
  • गौरतलब है कि अपर्णा कुमार, भारतीय पुलिस सेवा के उत्तर प्रदेश कैडर की अधिकारी हैं, जो वर्तमान में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में डीआईजी (DIG) के पद पर देहरादून में तैनात हैं।
  • उल्लेखनीय है कि श्रीमती कुमार इस चढ़ाई के पहले अन्य छः महाद्वीपों के छः सर्वोच्च पर्वत शिखरों (Mountain Peaks) की चढ़ाई सफलतापूर्वक संपन्न कर चुकी हैं।
  • ध्यातव्य है कि अर्पणा कुमार अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट विंसन मासिफ (Mount Vinson Massif) पर चढ़ाई करने वाली पहली महिला अधिकारी हैं।
  • अगस्त, 2014 में वह अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर चढ़ने में सफलता प्राप्त की थी।
  • वर्ष नवंबर, 2014 में वह इंडोनेशिया के पश्चिम में स्थित और ऑस्ट्रेलिया एवं ओशिनिया क्षेत्र की सबसे बड़ी चोटी कार्स्टेंस पिरामिड (पापुआन प्रांत में) पर चढ़ाई की।
  • उल्लेखनीय है कि मार्च, 2015 में उत्तर प्रदेश सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा श्रीमती कुमार को ‘रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था।
  • वर्ष 2016 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपर्णा को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए विशेष प्रशस्ति-पत्र (Commendation Disc) से भी सम्मानित किया जा चुका है।
  • ‘7 समिट चैलेंज’ के तहत एवरेस्ट (एशिया), विन्सन मॉसिफ (अंटार्कटिका डेनाली (उ. अमेरिका), सकांकागुआ (अमेरिका) माउंट, किलिमंजारो (अफ्रीका) पर्वत शामिल है।

लेखक-धीरेंद्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newindianexpress.com/nation/2019/jul/01/aparna-kumar-becomes-first-ips-officer-to-complete-seven-summit-challenge-by-scaling-mt-denali-1997958.html

https://www.indiatoday.in/india/story/ips-officer-aparna-kumar-scales-highest-peak-in-north-america-mount-denali-1559275-2019-06-30

https://www.aninews.in/news/national/general-news/ips-officer-returns-after-scaling-seven-summit-challenge20190711134712/