सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन

Uttarakhand's first tulip garden in Pithoragarh
प्रश्न-देश का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन उत्तराखंड में कहां बनाया जाएगा?
(a) पिथौरागढ़
(b) चमोली
(c) चम्पावत
(d) टिहरी गढ़वाल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 30 जून, 2019 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घोषणा की कि देश का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन पिथौरागढ़ में बनाया जाएगा।
  • निर्माण-पिथौरागढ़ में चन्दक पहाड़ी पर।
  • यह ट्यूलिप गार्डन 50 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाया जाएगा।
  • इसकी निर्माण लागत राशि 50 करोड़ रुपये होगी।
  • इस गार्डेन का निर्माण OMGC द्वारा कोर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तहत किया जाएगा।
  • वर्तमान में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन (पूर्व में मॉडल फ्लोरिकल्चर सेंटर) श्रीनगर, कश्मीर में स्थित है।
  • यह लगभग 30 हेक्टेयर क्षेत्र में विस्तारित है।
  • यह एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन भी है।
  • यह डल झील के किनारे जबखानरेंज की तलहटी में स्थित है।
  • यह परियोजना उत्तराखंड की ‘13 डिस्ट्रिक्ट, 13 डेस्टीनेशन’ का हिस्सा है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/uttarakhand-s-first-tulip-garden-in-pithoragarh-119012700164_1.html

https://www.theweek.in/wire-updates/national/2019/01/27/des8-ukd-tulip.html