माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन नेटवर्क के नए अध्यक्ष

Manoj Kumar Nambiar elected chairman of MFIN
प्रश्न-28 जून, 2019 को कौन माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन नेटवर्क (MFIN) का नया अध्यक्ष चुना गया?
(a) मनोज नांबियार
(b) विनीत चटर्जी
(c) दिनेश कुमार
(d) उदय कुमार हेब्बार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 28 जून, 2019 को आरोरण फाइनेंसियल सर्विसेज के एमडी (MD) मनोज नांबियार माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन नेटवर्क (MFIN) के नए अध्यक्ष चुने गए।
  • उपाध्यक्ष-विनिती क्षेत्री
  • इस पद पर इन्होंने उदय कुमार हेब्बार का स्थान लेंगे।
  • MFIN के बारे में-
  • यह भारत की अग्रणी माइक्रोफाइनेंस कंपनियों का एक संगठन है।
  • इसे दिसंबर, 2009 में आंध्र प्रदेश सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 2001 के तहत एक सोसाइटी के रूप में स्थापित किया गया था।

विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/manoj-kumar-nambiar-elected-chairman-of-mfin-119070200980_1.html