7वें नेशनल फोटोग्राफी अवॉर्ड्स, 2019

प्रश्न-हाल ही में 7वें नेशनल फोटोग्राफी अवॉर्ड्स, 2019 का वितरण किया गया। पुरस्कारों के अंतर्गत लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड किसे प्रदान किया गया है?
(a) एस.एल. शनथ कुमार
(b) अशोक दिलवाली
(c) गुरदीप धीमान
(d) विवेक सिन्हा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 फरवरी, 2019 को सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 7वें नेशनल फोटोग्राफी अवार्ड्स का वितरण नेशनल मीडिया सेंटर, नई दिल्ली में किया।
  • प्रदत्त पुरस्कार इस प्रकार रहे-
  • लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड-अशोक दिलवाली
  • पेशेवर फोटोग्राफर ऑफ द ईयर-एस.एल.सनथ कुमार
  • शौकिया (एमेच्योर) फोटोग्राफर ऑफ द ईयर-गुरदीप धीमान
  • स्पेशल मेंशन अवॉर्ड (पेशेवर)-अरुण श्रीधर, पी.वी. सुंदरराव, कैलाश मित्तल, मिहीर सिंह और रानिता राव।
  • स्पेशल मेंशन अवॉर्ड (एमेच्योर)-वी.रवि कुमार, एस. नीलिमा, मनीष जैसी, महेश बाबा साहेब लोंकर और अविजित दत्ता।
  • पेशेवर श्रेणी हेतु मुख्य विषय (Theme) ‘महिला नेतृत्व विकास’ (Women led Development) था।
  • एमेच्योर श्रेणी हेतु मुख्य विषय (Theme)- ‘भारत के मेले और त्यौहार’ (Fairs and Festivals of India) था।

लेखक-बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=188732
http://www.uniindia.com/col-rathore-presents-7th-national-photography-awards/india/news/1504978.html