पहली मल्लखंब विश्व चैंपियनशिप, 2013

प्रश्न-हाल ही में अपनी तरह की पहली मल्लखंब विश्व चैंपियनशिप, 2019 कहां आयोजित की गई?
(a) चेन्नई
(b) नागपुर
(c) मुंबई
(d) पुणे
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16-17 फरवरी, 2019 के अपनी तरह की पहली मल्लखंब (Yoga on Pole) विश्व चैंपियनशिप समर्थ व्यायाम मंदिर, शिवाजी पार्क (मुंबई) में संपन्न हुई।
  • भारत ने प्रथम चैंपियनशिप का टीम खिताब जीत लिया।
  • इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में 15 देशों ने प्रतिभाग किया जिसमें अमेरिका, स्पेन, जर्मनी, इटली, फ्रांस, जापान और सिंगापुर आदि ने भाग लिया।
  • भारत में मल्लखंब, पहलवानों को प्रशिक्षित करने का एक परपंरागत अभ्यास है।
  • यह मल्ल (Malla) अर्थात पहलवान और खंब (Khamb) जिसका अर्थ खंभा (Pole) है, शब्दों से मिलकर बना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://mumbaimirror.indiatimes.com/sport/others/india-wins-team-event-at-mallakhamb-world-championship/articleshow/68037918.cms
https://indianexpress.com/photos/india-news/india-hosts-first-ever-world-mallakhamb-championship-in-mumbai-5590757/