त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई ढांचे से बाहर तीन बैंक

प्रश्न-हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किन तीन बैंकों को त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (Prompt Corrective Action – PCA) ढ़ांचे से बाहर कर दिया?
(a) कॉरपोरेशन बैंक, स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) धनलक्ष्मी बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) इलाहाबाद बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, देना बैंक
(d) इलाहाबाद बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, धनलक्ष्मी बैंक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • फरवरी 2019 में भारतीय रिजर्व बैंक ने इलाहाबाद बैंक, कॉरपोरशन बैंक और धनलक्ष्मी बैंक को त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (Prompt Coorrective Action- PCA) ढांचे से बाहर कर दिया है।
  • भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय पर्यवेक्षण बोर्ड (Board for Financial Supervision- BSF) ने यह निर्णय बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा के पश्चात लिया।
  • पी.सी.ए. फ्रेमवर्क से बाहर होने पर इन बैंकों की ऋण देने और शाखा विस्तार करने में आ रही बाधाएं दूर होंगी।
  • इससे पूर्व भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक ऑफ इंडिया, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, और बैंक ऑफ महाराष्ट्र को पी.सी.ए. फ्रेमवर्क से बाहर किया था।
  • उल्लेखनीय है कि ‘त्वरित सुधारात्मक कारवाई’ (Prompt Corrective Action- PCA) एक ऐसा ढांचा है, जिससे कमजोर वित्तीय तंत्र वाले बैंकों को भारतीय रिजर्व बैंक की निगरानी में रखा जाता है।
  • पी.सी.ए. फ्रेमवर्क में शामिल बैंकों से कुछ जोखिमपूर्ण गतिविधियों से दूर रहने, अपने कार्य की दक्षता बढ़ाने और पूंजी सुरक्षा पर जोर देने के लिए कहा जाता है। 
  • पी.सी.ए. फ्रेमवर्क में शामिल बैंकों पर नए ऋण देने पर भी रोक लगा दी जाती है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/rbi-removes-allahabad-bank-corporation-bank-dhanlakshmi-bank-from-pca-framework/articleshow/68171944.cms