प्रतीक चौधरी

प्रश्न-19 फरवरी, 2019 को प्रतीक चौधरी का निधन हो गया। वह क्या थे?
(a) राजनीतिज्ञ
(b) अभिनेता
(c) गायक
(d) फोटोग्राफर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 फरवरी, 2019 को 55 वर्षीय बंगाली गायक प्रतीक चौधरी का कोलकाता में निधन हो गया।
  • वह समकालीन बंगाली गीतों पर अपने एलबम के लिए जाने जाते थे, जिनमें ‘मुखोश’, ‘भुसंदिर माथे’, ‘एबार प्रतीक एर पैली’ शामिल हैं।
  • कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री प्राप्त चौधरी ने वर्ष 1994 में जिंगल्स (Jingles) गाकर अपने संगीत कॅरियर की शुरुआत की थी।
  • उन्होंने कई टीवी धारावाहिकों एवं बंगाली फिल्मों में भी गीत गाए।
  • वह एक प्लेबैक सिंगर थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/bengali-singer-dies-of-cardiac-arrest-119021901225_1.html https://www.timesnownews.com/entertainment/news/people/article/bengali-playback-singer-pratik-choudhury-passes-away-at-55-after-suffering-a-cardiac-arrest/369033