69वां बाफ्टा पुरस्कार-2016

69th British Academy Film Awards

प्रश्न-69वें वाफ्टा पुरस्कार-2016 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किस फिल्म को प्रदान किया गया?
(a) ब्रिज ऑफ स्पाई
(b) कैरल
(c) मैड मैक्सः फ्युरी रोड
(d) द रेवेनांट
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 14 फरवरी, 2016 को रॉयल ओपेरा हाउस, लंदन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में 69वें बाफ्टा पुरस्कार वितरित किए गए।
  • सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ‘द रेवेनांट’ (निर्देशक-अलेजैन्ड्रो जी. इनारितू) को प्रदान किया गया।
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार अलेजैन्ड्रो जी. इनारितू (फिल्म-द रेवेनांट) को प्रदान किया गया।
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार ‘द रेवेनांट’ फिल्म के अभिनेता लियोनार्डो डि कैप्रियो को प्रदान किया गया।
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार ‘रूम’ फिल्म की अभिनेत्री ब्रिए लार्सन को प्रदान किया गया।
  • सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार ‘ब्रिज ऑफ स्पाई’ फिल्म के अभिनेता मॉर्क रयलेन्स को प्रदान किया गया।
  • सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार ‘स्टीव जॉब्स’ फिल्म की अभिनेत्री केट विन्सलेट का प्रदान किया गया।
  • सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा (Original Screenplay) का पुरस्कार ‘स्पाटलाइट’ फिल्म के पटकथा के लिए टॉम मैकार्थी और जोश सिंगेर को प्रदान किया गया।
  • सर्वश्रेष्ठ छायांकन (Cinematography) का पुरस्कार ‘द रेवेनांट’ फिल्म के लिए इम्मेनुअल लुबेजकी को प्रदान किया गया।
  • उत्कृष्ट ब्रिटिश फिल्म (Outstanding British Film) का पुरस्कार ‘ब्रुकलिन’ फिल्म को प्रदान किया गया।
  • सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र (Documentry) का पुरस्कार ‘एमी’ फिल्म (निर्देशक-आसिफ कपाड़िया) को प्रदान किया गया।
  • ध्यातव्य है कि आसिफ कपाड़िया प्रसिद्ध अनिवासी भारतीय फिल्म निर्माता हैं जो कि लंदन में निवास करते हैं।
  • सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फिल्म का पुरस्कार ‘इनसाइट आउट’ (निर्देशक-पीट डॉक्टर और रोन्नी डेल कारमेन) को प्रदान किया गया।
  • सर्वश्रेष्ठ गैर अंग्रेजी भाषी फिल्म का पुरस्कार अर्जेन्टीना की फिल्म ‘वाइल्ड टेल्स’ (निर्देशक-डैमिएन जिफ्रोन) को प्रदान किया गया।
  • फिल्म ‘द रेवेनांट’ को पांच तथा ‘मैड मैक्सः फ्युरी रोड’ को चार श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया।
  • सिनेमा में उत्कृष्ट ब्रिटिश योगदान के लिए लंदन में स्थित पोशाकों (Costume) के आपूर्तिकर्ता ‘एंजेल्स कास्टयूम’ को सम्मानित किया गया।
  • इस वर्ष ब्रिटिश अकादमी की फेलोशिप बाहामियाई-अमेरिकन अभिनेता, निर्देशक, लेखक और राजनयिक सर सिडनी पोइटिएर को प्रदान किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bafta.org/press/press-releases/ee-british-academy-film-awards-winners-announced-2016
http://awards.bafta.org/award/2016/film