62वां बी.एफ.आई. लंदन फिल्म महोत्सव-2018

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार करें:
(1) 62वां बी.एफ.आई. लंदन फिल्म महोत्सव द्वारा अमेरिकन एक्सप्रेस के साथ साझेदारी की गयी है।
(2) यह 12 दिवसीय कार्यक्रम 12 अक्टूबर से साउथ बैंक में प्रारंभ हो रहा है।
(3) इस महोत्सव में इस वर्ष 50 प्रतिशत महिला प्रतिभागियों को स्थान दिया गया है।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में निम्न में कौन- सा/से सत्य हैं:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) सभी 1, 2, 3
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 10 अक्टूबर, 2018 को 62वें बी. एफ.आई. लंदन फिल्म महोत्सव द्वारा अमेरिकन एक्सप्रेस के साथ साझेदारी करते हुए अपने कार्यक्रम की घोषणा की गई।




  • इस महोत्सव में स्थापित तथा उभरती हुयी प्रतिभा 225 फीचर फिल्मों का विविध चयन शामिल है।
  • यह 12 दिवसीय कार्यक्रम 10 अक्टूबर को बी.एफ.आई. साउथबैंक में प्रारंभ होगा।
  • उल्लेखनीय है कि इस महोत्सव में वर्ष 2018 में 50 प्रतिशत महिला प्रतिभागियों को स्थान दिया गया है।
  • विश्व के प्रतिष्ठित फिल्मोत्सवों ने से एक इस फिलोत्सव का आगज ऑस्कर विजेता निर्देशक स्त्री मैकक्वीन’ की फिल्म ‘विडो’ से हुआ।

लेखक-राजन शुक्ला

संबंधित लिंक
https://www.bfi.org.uk/news-opinion/news-bfi/announcements/lff-62-london-film-festival-programme-announced
https://www.bfi.org.uk/sites/bfi.org.uk/files/downloads/bfi-press-release-62nd-bfi-london-film-festival-programme-industry-professionals-2018-09-06-v1.pdf