6वां युवा नाट्य समारोह, 2018

6th edition of Yuva Natya Samaroh

प्रश्न-22-26 दिसंबर, 2018 के मध्य ‘6वां युवा नाट्य समारोह’ कहां आयोजित किया गया?
(a) गुरुग्राम
(b) लखनऊ
(c) नई दिल्ली
(d) जयपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22-26 दिसंबर, 2018 के मध्य 6वां युवा नाट्य समारोह का आयोजन कमानी ऑडिटोरियम नई दिल्ली में किया गया।
  • इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन साहित्य कला परिषद, कला, संस्कृति एवं भाषा, दिल्ली सरकार द्वारा किया गया।
  • इसमें आधुनिक पौराणिक के साथ पारसी शैली के नाटकों का मंचन किया गया।
  • इस कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी के प्रसिद्ध लेखक मिथिलेश्वर के ‘बाबूजी’ कहानी संग्रह के संगीत रूपातंरण के साथ हुई जिसका निर्देशन राजेश सिंह ने किया।
  • कार्यक्रम में महाश्वेता देवी के चर्चित उपन्यास ‘रूदाली’ अशोक लाल के ‘शत्रु’, चंद्रशेखर और कंबर के पौराणिक नाटक ‘शिवरात्रि’ पर आधारित नाटक का मंचन किया गया।
  • इस समारोह का समापन निर्देशक समीरुद्दीन (जावेद समीर) के पारसी नाटक ‘सफेद खून’ के साथ हुआ।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… 

http://www.ptinews.com/news/10262452_6th-edition-of-Yuva-Natya-Samaroh-to-open-today.html