52वें रक्षा महानिदेशक

52nd Controller General of Defence Accounts
प्रश्न-हाल ही में रक्षा लेखा (Defence Accounts) महानिदेशक के रूप में किसकी नियुक्ति हुई है?
(a) राजेंद्र कुमार नायक
(b) रमेश कुमार नायक
(c) अर्पित मिश्रा
(d) जुबैर अहमद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 22 अप्रैल, 2019 को राजेंद्र कुमार नायक ने रक्षा लेखा महानिदेशक का पदभार संभाला है।
  • 1983 बैच के भारतीय रक्षा लेखा सेवा (आईडीएएस) के अधिकारी को 52वां रक्षा लेखा महानिदेशक बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।
  • गौरतलब है कि नायक को रक्षा सेवा का 35 वर्ष का अनुभव है जिसके दौरान उनके पास रक्षा मंत्रालय के वित्त, कार्मिक, वेतन और बजट को संभालने का विशाल और विविध अनुभव है।
  • इसके पूर्व वह रक्षा लेखा विभाग, रक्षा मंत्रालय के अतिरिक्त महानिदेशक पद पर कार्यरत थे।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=189835

https://psuwatch.com/rajendra-kumar-nayak-takes-over-as-the-52nd-cgda/

https://egov.eletsonline.com/2019/04/rajendra-kumar-nayak-appointed-52nd-cgda/